दमोह कार्यपालन यंत्री सुरेश कुमार जाटव हेड क्वार्टर

दमोह कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग हेड क्वार्टर से रहते हैं गायब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस के कारण जनता  कर्फ्यू एवं लॉक डाउन मध्य प्रदेश पूरा भारत एवं विश्व मैं इस महामारी के चलते आमजन को अत्यधिक नुकसान हो रहा है सरकार जनहित में रोकथाम के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से बार-बार यह संदेश दिए जा रहे हैं कि सोशल डिस्टेंस बना रहे इसका भी कड़ाई से पालन करना है वही जिला दमोह में तीन निर्माण कार्य गुजरात की कंपनी एवं आंध्र प्रदेश की कंपनी द्वारा निर्माण कार्य जारी है इस निर्माण कार्य में मजदूरों का इकट्ठा होना जारी है सोशल डिस्टेंस का कोई ख्याल पालन नहीं किया जा रहा है वही वही उक्त स्थान पर निर्माण कार्य इस प्रकार है सीता नगर, साजली, सतमारू, उक्त स्थानों पर निर्माण कार्य जारी है परंतु सोशल डिस्टेंस का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है इसमें कलेक्टर तरुण राठी मोबाइल नंबर 8989 270 216 चर्चा की गई वही सुरेश कुमार जाटव ,कार्यालय में संपर्क जिला संवाददाता श्री नन्नू द्वारा किया गया परंतु  कार्यालय में संपर्क किया  गया कार्यालय में बताया गया कि उक्त कार्यपालन यंत्री हेड क्वार्टर पर काफी दिनों से देखे ही नहीं वह कार्यालय में कब आते हैं कोई पता नहीं इस संदर्भ में दूरभाष क्रमांक 62 63 063604 पर चर्चा की गई बताया गया कि मैं  निर्माण स्थल पर हूं और हेडक्वार्टर पर रहता हूं इसके अतिरिक्त हेड क्वार्टर नहीं छोड़ता हूं परंतु रायसेन संवाददाता बी लाइट ट्रेलर द्वारा बताया गया कि वाहन क्रमांक 15 एबी 3775 को रायसेन जिले से भोपाल की ओर कई बार आते जाते देखा परंतु भोपाल संवाददाता श्री चंद्रेश साहू ने वाहन जेके रोड  एवं दिनेश कुमार गुप्ता ने उक्त वाहन जेके रोड मिनाल रेसिडेंट आवाज क्रमांक ए 206, निजी आवास वाह भोपाल जिले में अक्सर देखा गया है  जिला प्रशासन दमोह एवं सुरेश कुमार जाटव जिला प्रशासन दमोह एवं आयुक्त सागर संभाग एवं मीडिया एवं जनप्रतिनिधि को गुमराह करते आ कर रहे हैं जानबूझकर सूत्रों का यह कहना भी है की कार्यपालन यंत्री  हेड क्वार्टर पर रहते ही नहीं है नाम मात्र का एक आवास ले रखा है परंतु वहां रुकते ही नहीं वहीं अपने स्टाफ को भी नहीं बताते कहां जा रहे हैं ना कार्यालय में कोई जानकारी रहती है उक्त निर्माण कार्यों में मैं लेबर अन्य जिलों  से भी  एक ही स्थान इकट्ठे हो रहे  है वहीं गुजरात व आंध्र प्रदेश के ठेकेदारों द्वारा सुपरवाइजर टेस्टिंग वाले इकट्ठे हो रहे हैं यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लॉक डाउन का कोई पालन नहीं किया जा रहा है इस संदर्भ में जिला कलेक्टर तरुण राठी  एवं कमिश्नर सागर ही खामोश है उक्त जानकारी जनहित में जारी मूल पत्रकार वेलफेयर संघ के ग्रुप द्वारा जनहित में जारी