विषय:- उपेक्षित पत्रकारों को शासन द्वारा मुख्यधारा से जुड़वाने बाबत !
महोदय,
उपरोक्त विषय अंतर्गत नर्म निवेदन है कि भारत गणराज्य एवं इसके केंद्र शासित राज्यों व प्रदेशों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मीडिया कर्मियों को शासन द्वारा गठित की जाने वाली जनसंपर्क एवं अन्य सूचना संस्थाओं की समितियों में उपयुक्त जगह नहीं दी जाती हैं। जिससे यह वर्ग अपने को उपेक्षित सा महसूस करता है। चुकी राष्ट्रपति देश के प्रथम नागरिक और राज्यपाल प्रदेश में प्रथम नागरिक होते हुए देश प्रदेश में न्यायिक एवं नियम प्रक्रिया के प्रमुख होते हैं। इसलिए देश प्रदेश के उपेक्षित नागरिक/पत्रकार आपसे अपेक्षा रखते हैं कि उन्हें शासन की मुख्यधारा में स्थान प्राप्त है। अतः उक्त मसले को आप ध्यान में लेकर कानूनी कार्रवाई करवा कर सम्मान पूर्वक शासकीय समितियों में शामिल करवाने की कृपा करें।उपेक्षित वर्ग आपके उक्त कार्य को ससम्मान करवाने की अपेक्षा रखता है।
संपादक निवेदक
सांध्य दैनिक तहसीलदार
जी. वी. वर्ती
राष्ट्रपति महोदय से अपेक्षा (जी.वी. वर्ती)